प्रॉपर्टी के बारे में :
इस पोस्ट में आपको 60 मीटर के प्लाट के बारे में बताया गया है।
यह प्लाट 30 फीट चौड़े रोड पर है।
यह प्लाट गाजियाबाद विकाश प्राधिकरण से एप्रूव्ड है।
यहाँ आप सरकारी बैंक से लोन ले सकते हैं।
कीमत : इस प्लाट की कीमत 29 लाख रूपये है।
योजना के बारे में :
इस योजना में मधुबन बापूधाम आवासीय योजना गाजियाबाद के बारे में जानकारी दी गई है।
योजना का नाम – मधुबन बापूधाम आवासीय योजना गाजियाबाद (क्षेत्र गोविंदपुरम)
यह योजना गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के द्धारा विकशित की जा रही है जो करीब 1400 एकड़ में फैली है।
इस पूरी योजना को A से F ब्लॉक में बाँटा गया है।
इस योजना में आपको सभी सुविधाये मिलेंगी जैसे – पार्क,सीवर,पानी की सप्लाई,हॉस्पिटल,सरकारी स्कूल,बैंक,शॉपिंग मॉल,पेट्रोल पंप,बाजार,पुलिस चौकी,पुलिस थाना आपके घर से पैदल की दूरी पर।
गाजियाबाद पुलिस लाइन,P A C लाइन,N D R F बटालियन,कलेक्ट्रेट,एस एस पी ऑफिस 1 से 2 किलोमीटर की दूरी पर।
रेपिड मेट्रो की कनेक्टिविटी A और B ब्लॉक से 300 मीटर की दूरी पर |
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे 5 मिनट की दूरी पर।
आने वाले समय में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का ऑफिस यहीं शिफ्ट होगा।
फ्लैट का साइज – 32 मीटर (10 लाख),34 मीटर (12 लाख),40 मीटर,60 मीटर (22 लाख)
प्लाट साइज – 40 मीटर (16 लाख), 60 मीटर ( 30 लाख),90 मीटर (45 लाख),112 मीटर(55 लाख),150 मीटर (65 लाख),200 मीटर (70 लाख)
रोड साइज – 9 मीटर ,12 मीटर,18 मीटर
NH – 58 से 3 मिनट की दूरी
NH – 24 से 5 मिनट की दूरी
सरकारी बैंक से लोन